नाली में गंदगी डालने से मना करने पर चाकू से वार कर भांजी समेत किशोरी के भाई व पिता को किया लहूलुहान
नाली में गंदगी डालने से मना करने पर चाकू से वार कर भांजी समेत किशोरी के भाई व पिता को किया लहूलुहान

कानपुर:नाली में गंदगी डालने से मना करने पर चाकू से वार कर भांजी समेत किशोरी के भाई व पिता को किया लहूलुहान।
नाली में गंदगी डालने से मना करना युवती व उसके भाई पिता को भारी पड़ गया। जिसके बाद बदनीयती के इरादे से पीड़िता को घर के अंदर घसीटने का भी प्रयास किया गया बताया जा रहा हैं कि रनिया गॉव में रहने वाले एक पीड़ित परिवार को नाली में कूड़ा डालने से मना करने पर चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया। वही मौके पर पहुँची पुलिस ने चाकू को बरामद करते हुए पीड़िता सहित भाई व पिता को मेडिकल के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि दिनेश,माया, वीरन सहित करीब पांच लोगों ने जमकर मारपीट करते हुए चाकुओं से हमला कर दिया। वही पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई दिन बीत जाने के बाद भी हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी हैं। वही पीड़िता अपने परिजनों के साथ दर दर भटकने को मजबूर हैं। ऐसे में क्या पुलिस कोई कार्यवाही करती हैं या ऐसे ही हमलावरों के हौसले बुलंद रहेंगे।




