सलमान खान ने दिया बच्चों को तोहफा दबंग’ की एनिमेटेड सीरीज Disney+Hotstar हुई रिलीज
सलमान खान ने दिया बच्चों को तोहफा दबंग' की एनिमेटेड सीरीज Disney+Hotstar हुई रिलीज

सलमान खान ने दिया बच्चों को तोहफा दबंग’ की एनिमेटेड सीरीज Disney+Hotstar हुई रिलीज
सलमान खान ने अपने नन्हें- मुन्ने फैंस के लिए एक तोहफा दिया है। दरअसल सलमान खान के छोटे- छोटे फैंस के लिए उनकी फिल्म ‘दबंग’ को एनिमेटेड सीरीज के रूप में रिलीज किया गया है। सलमान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए हाल ही में एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सलमान खान ने ‘दबंग’ की एनिमेटेड सीरीज का प्रोमो शेयर किया है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘बच्चों से याद आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा? चुलबुल पांडे लैंड हो रहे हैं डिज्नी+ हॉटस्टार पर। वही एक्शन, वही मस्ती, लेकिन एक नये अवतार में!’बीते साल इस सीरीज का अनाउंसमेंट करते हुए अरबाज कान ने बताया था।
‘इस माध्यम से आपको कहानी बयां करने में रचनात्मक स्वतंत्रता मिलती है और हम लंबी कहानियों की बजाय छोटी-छोटी कहानी पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं। चुलबुल का किरदार काफी व्यपापक है और एनिमेशन के जरिए इसे एक नए अंदाज में दिखाया जाएगा।



