सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस वालों पर किया हमला एक गंभीर रूप से घायल
सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस वालों पर किया हमला एक गंभीर रूप से घायल

सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस वालों पर किया हमला एक गंभीर रूप से घायल
राजधानी लखनऊ के कमता इलाके में पुलिस पर सब्जी वालों ने हमला कर दिया। इससे एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
कमता इलाके में स्थित सामुदायिक केंद्र के पास देर रात करीब 9 बजे लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिस वालों पर सब्जी की दुकान लगाने वालों ने हमला कर दिया। हमले में मुकेश चौरसिया नामक सिपाही के सिर पर गंभीर चोटें आईं जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिनहट थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के मुताबिक, सूचना मिली थी कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ दुकान वाले भीड़ लगाकर खड़े हैं।
दुकानें बंद कराने गए पॉलीगॉन में तैनात पुलिस कर्मियों पर स्थानीय दुकानदारों ने हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही मुकेश चौरसिया को गंभीर चोटें आई हैं। साथ में गए शैलेंद्र सिंह को भी हमलावरों ने चोटिल किया है।