Pratapgarh

वरमाला से पूर्व दुल्हन को असलहा चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

वरमाला से पूर्व दुल्हन को असलहा चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

वरमाला से पूर्व दुल्हन को असलहा चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

प्रतापगढ़: कानून की धज्जियां उड़ाने में पुरुषों से कम नही है महिलाएं। जनपद की यह पहली शादी होगी जिसमें जयमाल होने के पूर्व वधू ने असलहे से हर्ष फायरिंग करके स्टेज पर रखा कदम।

शादी की खुशी में दुल्हन ने अपने जीवनसाथी का हाथ पकड़ के बाएं हाथ से असलहे से की हर्ष फायरिंग , तालियों और सीटीओ की होने लगी बौछार यह है जिला प्रतापगढ़।

सोशल मीडिया पर भी वीडियो हुआ वायरल देखना है यह है कि जिले के तेजतर्रार कप्तान आकाश तोमर व एडिशनल एस पी सहित अन्य अधिकारी मामले को लेते हैं संज्ञान में या फिर ऐसे ही कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के हौसले को करेंगे बुलंद।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहाँ पर लड़की की शादी थी जिसमे बीते 30 मई को आयी थी बारात। कोरोना गाइड लाइन की भी धज्जियां उड़ाते हुए दुल्हन ने हर्ष फायरिंग कर के वरमाला  के स्टेज पर रखा कदम।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close