बकरी के गेहूं खाने से नाराज़ पड़ोसी ने लेली एक की जान
बकरी के गेहूं खाने से नाराज़ पड़ोसी ने लेली एक की जान

बकरी के गेहूं खाने से नाराज़ पड़ोसी ने लेली एक की जान
बस्ती: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में ऐसी ही वारदात हुई है। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया है। यहां एक युवक ने लल्लन नाम के युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार खजुरिया गांव निवासी 18 वर्षीय लल्लन और रवि में शनिवार को विवाद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि रवि ने लल्लन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। कुछ दिन पहले रवि के दरवाजे पर फैलाये गेहूं को लल्लन की बकरी ने खा लिया था।
मृतक लल्लन के भाई राम अवतार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव निवासी रवि ने शनिवार को दिन में कुल्हाड़ी से लल्लन पर वार किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन वहां ले जाते समय देर रात रास्ते में उसकी मौत हो गई।