kanpur
इस बकरे में क्या है खासियत जो बना जिले मे चर्चा का विषय
इस बकरे में क्या है खासियत जो बना जिले मे चर्चा का विषय

इस बकरे में क्या है खासियत जो बना जिले मे चर्चा का विषय, देखिए इस खास रिपोर्ट को
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है
दरअसल यूपी के जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के रतनियांपुर गांव में
एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि रतनियांपुर गांव निवासी शिवकुमार के घर में जन्मा बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल बकरे के पेट पर उर्दू में लिखा हुआ है अल्लाह, इस बात की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है और देखने वालों का तांता लगा हुआ है….