
गोरखपुर:पिता संग नाराज भाइयों ने महिला पर किया हमला
प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने पिता के साथ मिलकर महिला
को लहूलुहान कर दिया। गुरुवार को हुए हमले में उसकी गर्दन
और कंधे पर गंभीर चोट आई है
उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है
जहां उसकी हालत नाजुक है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मठिया की सविता व इसी गांव के
जयप्रकाश ने 2011 में न्यायालय में प्रेम विवाह किया था।
तभी से महिला के भाई व पिता नाराज थे।इसे लेकर कई बार
भाइयों और पिता ने महिला के साथ मारपीट भी की थी।
इसमें मामले में केस भी दर्ज हुआ था