Sonbhadra

ट्रैक्टर के चपेट में आने से बच्चों की मौत दो घायल

ट्रैक्टर के चपेट में आने से बच्चों की मौत दो घायल

सोनभद्र:ट्रैक्टर के चपेट में आने से बच्चों की मौत दो घायल
रायपुर थाना क्षेत्र के सोहदवल गाव के 4 किशोर एक साथ में
वैनी बाजार से कुछ समान खरीद कर 6 बजे के लगभग घर
वापस जा रहे थे की रास्ते में बिजरा नाला के आगे पीछे से
जा रहा ट्रैक्टर ने अनियन्त्रित होकर दोनो साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक लडके की मौके पर मौत हो गई। और तीन गम्भीर रूप से घायल जिसको ग्रामिणो के मदद से वैनी सीएचसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां गम्भीर स्थिति देख डाक्टरो ने तीनों लडको को जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close