भतीजी को चाचा ने दी तालीबानी सजा प्रेम विवाह से थे नाराज़
भतीजी को चाचा ने दी तालीबानी सजा प्रेम विवाह से थे नाराज़

भतीजी को चाचा ने दी तालीबानी सजा प्रेम विवाह से थे नाराज़
गैर समुदाय के युवक से प्रेम विवाह एक लड़की के चाचा को
इतना नागवार गुजरा कि उसने सरेआम पहले उसके बाल मुंडा दिए
पुलिस अब युवती से पूछताछ कर रही है और उसकी तहरीर पर
विपक्षियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा किया है।
फतेहपुर कोतवाली के एक गांव में अलग-अलग
संप्रदाय के एक युवक व युवती जिनके मां-पिता नहीं है
बता दें युवक एक जर्जर सरकारी आवास में अकेला रहता है
जबकि युवती अपनी दादी के साथ रहती थी। युवती ने युवक
के साथ एक धार्मिक स्थल पर शादी कर ली।
इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य चाचा रिजवान सहित
मो. सिद्दीक और नूर आलम सहित करीब दस लोगों ने पहले युवती को बुलाया,जिसकी पिटाई की और जबरन उसके बाल मुंडवा डाले।एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि लड़की की तहरीर पर उसके चाचा सहित करीब दस लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा किया जा रहा है। पकडृे गए आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।