healthLucknow

राजधानी लखनऊ मैं एक बार फिर शर्मसार सार कर देने वाला अमानवीय चेहरा आया सामने

राजधानी लखनऊ मैं एक बार फिर शर्मसार सार कर देने वाला अमानवीय चेहरा आया सामने

राजधानी लखनऊ मैं एक बार फिर शर्मसार सार कर देने वाला
अमानवीय चेहरा आया सामने

दहेज़ के लोभियों ने सुरेखा लोधी नामक महिला को फांसी पर लटका कर उतारा मौत के घाट।

पीड़ितो ने बयान मे बताया ग्रामीणों द्वारा लड़की की मौत की सूचना मिलते
ही पीड़ित परिवार पहुंचे ससुराल वहां पर लड़की की बॉडी नहीं मिली

जब पीड़ित परिवार पहुंचे घेला चौकी तो वहां चौकी इंचार्ज
ने ये कहे के भगा दिया की यहां कुछ नहीं होगा

थाने जाओ जब पीड़ित परिवार पहुंचे मड़ियाओं थाना तो वहां भी उनकी नहीं हुई कोई सुनवाई

लड़की वालों का आरोप है कि पिछले 1 साल से लड़की के ससुराल वाले कर रहे हैं पैसों की मांग

जिसके चलते लड़की को किया जाता था प्रताड़ित लड़की वालों ने बताया अभी 12 जून को संजीव आए थे मायके से लेने

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close