INTERNATIONALJalaunLucknow
एक बार फिर बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने
एक बार फिर बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने

लखनऊ:एक बार फिर बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने
लखनऊ में महिला ने सहायक बाबू जितेंद्र शुक्ला और लाइनमैन हबीब पर 50 हज़ार घूस लेने का लगाया आरोप ।
बिजली के बिल को चेक करने के एवज में और चेक मीटर लगवाने के लिए गए थे 50 हज़ार रूपये।
पैसे लेते हुए सहायक बाबू जितेंद्र शुक्ला का वीडियो हुआ वायरल ।
नादरगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत है सहायक बाबू जितेंद्र शुक्ला ।
जितेंद्र शुक्ला का 30 जून को होना है रिटायरमेंट ।
अधिशासी अभियंता संदीप तिवारी पर भी महिला ने लगाया मामले को लीपापोती करने का आरोप ।
इससे पहले भी पीड़ित महिला अधिशासी अभियंता संदीप तिवारी से इस मामले की कर चुकी थी शिकायत।
मीडिया ने जब इस विषय पर संदीप तिवारी से बयान लेना चाहा तो उन्होंने बोलने से किया मना।