AgraAligarhAllahabadAmbedkar NagaramericaBulandshahrMuzaffarnagarअन्य राज्यउत्तरप्रदेशदेशहिमाचल प्रदेशहोम
रिफाइंड की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग ने विकराल रूप किया धारण
रिफाइंड की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग ने विकराल रूप किया धारण

बुलंदशहर:रिफाइंड की फैक्ट्री में लगी भीषण आग,आग ने विकराल रूप किया धारण
दूर दूर तक फैलीं आग की लपटें, दमकल की एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।
घंटो से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है दमकल विभाग, बड़ा नुकसान का लगाया का रहा है अनुमान।
हादसे के वक्त बन्द थी फेक्ट्री, शॉट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण।
आग से आसपास के इलाके में भी मची अफरातफरी, बुलंदशहर के स्याना रोड स्थित रिफाइंड की फैक्ट्री का मामला।