AgraAligarhAllahabadAmbedkar NagarbengaalcricketCrimeEtahEtawahGhazipurkanpurMathuraSend Your NewsSonbhadraउत्तरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगालफैशन

पुलिस प्रशासन है मौन,आखिर पीड़ित की सुनेगा कौन

पुलिस प्रशासन है मौन,आखिर पीड़ित की सुनेगा कौन

कानपुर:पुलिस प्रशासन है मौन,आखिर पीड़ित की सुनेगा कौन

थाना फजलगंज क्षेत्र में रहने वाली युवतियों से आए दिन कुछ उपद्रवी करते हैं छेड़छाड़ तथा मारपीट।
युवती के द्वारा थाना फजलगंज में तहरीर देने के बावजूद भी थाना प्रभारी उन उपद्रवियों पर कोई भी
कार्यवाही करने को तैयार नहीं है,मानो जैसे थाना प्रभारी को सांप सूंघ गया हो।
युवतियों का कहना है कि हमारे साथ आए दिन मारपीट,गाली गलौज तथा छेड़छाड़ करते रहते हैं।
जब हमने इस घटना की तहरीर दी तो थाना प्रभारी ने कार्यवाही करने के बजाएं हमें ही झूठा ठहरा दिया। और कोई भी कार्यवाही नहीं की।थाना फजलगंज आए दिन ऐसी घटनाओं को लेकर चर्चाओं में बना रहता है,यहां के भ्रष्ट पुलिसकर्मी कमिश्नरेट शासन का मजाक उड़ाते नजर आते हैं।जहां एक तरफ कानपुर नगर में कमिश्नरेट शासन लागू होने के बाद जनता को यह एहसास हुआ था। कि उनकी फरियाद सुनी जाएगी और कार्यवाही भी होगी।लेकिन पुलिस प्रशासन में कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मी मौजूद होने के कारण कमिश्नरेट शासन बेकार होता नजर आ रहा है।जहाँ एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे है,वही दूसरी तरफ प्रशासन में कुछ भ्रस्ट पुलिसकर्मी योगी सरकार के इन प्रयासों पर मट्टी पलीत करते नज़र आ रहे है।बेटियों से सारे राह छेड़-छाड़ करना मानो जैसे आम बात हो गयी है।आए दिन नारियों पर अत्याचार हो रहे,लेकिन प्रशासन तब भी इन घटनाओं से सबक नही ले रहा है।आखिर कब तक बेटियो पर ऐसे ही अत्याचार होता रहेगा।आखिर पुलिस प्रशासन क्यों मौन रहता है,आखिर नारियो पर अत्याचार करने वालो पर पुलिस क्यों नही कड़े रुख अपनाती। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि थाना फजलगंज युवतियों से छेड़छाड़ करने वालों के प्रति कोई कार्यवाही करता है या अपने कानों को बंद कर लेता है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close