
देहरादून:साढे़ सात लाख रुपये विदेश में नौकरी का झांसा देकर हड़पे
विदेश में नौकरी का झांसा देकर दो जालसालों ने
एक व्यक्ति से सात लाख से अधिक रुपये हड़प लिए।
पीड़ित मनजीत सिंह संधु निवासी रेस्ट कैंप त्यागी रोड ने बताया कि
उसकी मुलाकात वेस्ट पटेलनगर निवासी सुरेंद्र पाल सिंह हीरा से हुई थी।
सुरेंद्र पाल ने मेरे लड़के की विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही।
बताया कि सेवला कलां वेस्ट कैनाल रोड निवासी उसका दोस्त फतेह मिश्रा यह काम करता है।
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होेंने बेटे को विदेश नहीं भेजा तो पैसे वापस करने की मांग की। इस पर आरोपियों ने 1 लाख 90 हजार रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी की रकम देने में आनाकानी कर रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।



