बबीता जी की पोस्ट पर तारक मेहता के टप्पू ने किया ऐसा कमेंट यूजर्स बोले तुम्हारी आंटी है वो
बबीता जी की पोस्ट पर तारक मेहता के टप्पू ने किया ऐसा कमेंट यूजर्स बोले तुम्हारी आंटी है वो

बबीता जी की पोस्ट पर तारक मेहता के टप्पू ने किया ऐसा कमेंट यूजर्स बोले तुम्हारी आंटी है वो
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीताजी का किरदार निभाने वाली
मुनमुन दत्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया।
इस वीडियो में वो ‘देखो बद्तमीज हो गया’ गाने पर रील्स बनाते हुए नजर आ रही हैं।
फैन्स को उनकी यह वीडियो काफी पसंद आ रही है।
बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता के इस वीडियो पर उनके को-स्टार टप्पू यानि कि राज अनादकट ने भी कमेंट किया।
राज अनादकट ने मुनमुन दत्ता की इस वीडियो एक फायर इमोजी के साथ हार्ट
इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किया। उनके इस कमेंट को देखकर सोशल मीडिया
पर लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
उनके कमेंट पर अपनी रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘लगता है राज और मुनमुन का अफेयर चल रहा है।’ तो वही दूसरे यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, अपनी उम्र देखो। तो किसी ने उन्हें नसीहत दी कि मुनमुन तुम्हारी आंटी की उम्र की हैं।