Ambedkar NagarbollywoodentertainmentGhaziabadSant Kabir Nagarफैशन

बहन कृष्णा श्रॉफ ने दिया टाइगर- दिशा के रिलेशन पर हिंट बोलीं खुशी मिलती ये देखकर कि भाई के पास कोई है

बहन कृष्णा श्रॉफ ने दिया टाइगर- दिशा के रिलेशन पर हिंट बोलीं खुशी मिलती ये देखकर कि भाई के पास कोई है

बहन कृष्णा श्रॉफ ने दिया टाइगर- दिशा के रिलेशन पर हिंट बोलीं खुशी मिलती ये देखकर कि भाई के पास कोई है

बॉलीवुड के रूमर्ड कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं,
हालांकि दोनों ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रहते हैं।टाइगर और दिशा के रिश्ते पर बात करते हुए कृष्णा ने
कहा, जब भी हम साथ समय बिताते हैं तो हंसी और मजाक ही होता है।
मुझे लगता है ये बहुत कूल है, मुझे खुशी मिलती है ये देखकर कि मेरे भाई के पास कोई है-
एक दोस्त, बेस्ट फ्रेंड, क्लोज फ्रेंड या जो भी वो इस रिश्ते को नाम देना चाहें।

आगे कृष्णा बताती हैं, किसी के साथ उसे खुश देखना मुझे बहुत अच्छा लगता है क्योंकि उनकी
इंडस्ट्री में ये बेहद कम होता है। जब तक वो खुश है, मैं भी खुश हूं। वो दोनों हमेशा साथ में हंसते रहते हैं।
हम साथ में बहुत अच्छा समय बिताते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close