CrimeHamirpurउत्तरप्रदेश
हमीरपुर राठ फ़िर से चोरों ने उड़ाए नगदी सहित जवेलरी
हमीरपुर राठ फ़िर से चोरों ने उड़ाए नगदी सहित जवेलरी

हमीरपुर राठ फ़िर से चोरों ने उड़ाए नगदी सहित जवेलरी
चोरों ने राठ कोतवाली क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है
हम यह इस लिए कह रहे हैं आए दिन क्षेत्र में चोर कही ना
कही चोरी की घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दे डालते हैं
और पुलिस उनका कुछ नही कर पाती
आज फ़िर धमना गाँव के उपदेश पुत्र निरपत का घर चोरों के
निशाने पर आया बीती रात चोरों ने 97000 नगद और सोने चांदी के ज्वेलरी उड़ाई है
और फ़िर अपना कार्य करने पहुँच गई है पुलिस फ़िर पूछ ताछ होगी फ़िर खोज बीन की जायेगी पर हाथ खाली के खाली रहेंगे
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पुलिस के लिए नासूर बना हुआ है अब कब तक इन चोरियों पर अंकुश लगेगा देखना होगा