kanpurउत्तरप्रदेश
दरोगा की बेटी ने जताया पिता से जान का खतरा
दरोगा की बेटी ने जताया पिता से जान का खतरा

कानपुर: दरोगा की बेटी ने जताया पिता से जान का खतरा
बेटी की इंटरकास्ट मैरिज से नाराज़ दरोगा ने दी धमकी।
पुत्री ने अपने दरोगा पिता के खिलाफ डीसीपी साउथ से लगाई न्याय की गुहार।
प्रेम विवाह के विरोध में दरोगा ने पुत्री-दामाद और ससुर को दी धमकी।
बेटी ने अपने पिता पर लगाये ससुर को उठा ले जाने का आरोप।
बर्रा के दामोदर नगर निवासी युवती ने गोविंदनगर निवासी युवक से किया है प्रेम विवाह।