Hamirpur
हमीरपुर राठ सपाईयो और पुलिस प्रशासन में हुई झड़प
हमीरपुर राठ सपाईयो और पुलिस प्रशासन में हुई झड़प

हमीरपुर राठ सपाईयो और पुलिस प्रशासन में हुई झड़प
आज समाज वादी पार्टी के मुखिया अखिळेश यादव आवाहन पर
तमाम कार्य कर्ता तहसील परिसर पहुँच सरकार के नीतियों के
विरूध ज्ञापन देने पहुँचे पर उनको तहसील परिसर के गेट पर पुलिस प्रशासन ने रोक लिया
सपाईयो का कहना था की उनको शांति पूर्वक ज्ञापन देना है और ज्ञापन दे कर शांति पूर्वक चले जायेंगे
वही उप ज़िला अधिकारी राठ का कहना था की आप लोग कोविड के विरूध कार्य कर रहे हैं आप में 5 लोग अंदर आकर ज्ञापन दे
जबकि सपाईयो का कहना था की वह तहसील परिसर में जा कर ज्ञापन देना चाहते हैं
जब बात नही बनी तो फ़िर सपाई मुख्य सड़क पर पहुँच गये और सड़क को
जाम करने की कोशिश की गई जिसे पुलिस प्रशासन ने हटाने की पूरी कोशिश की
पुलिस प्रशासन मुर्दा वाद से लेकर योगी सरकार के विरूध भी जमकर नारे बाज़ी की