
दुल्हन ने दूल्हे की मांग में सिन्दूर भरकर की रस्म अदाएगी
बीते 2 दिसंबर को कोलकाता में शालिनी और अंकन नाम के दो लोगों की शादी हुई थी
जिनकी शादी के दौरान एक रस्म हुई जिसमें शालिनी ने अपने पति की मांग में सिंदूर भरा और उसके बाद दोनों एक दूसरे को मुस्कुरा कर देखने लगे फिर शालिनी ने अंकन को गले से लगा लिया और यह शादी आगे संपन्न हुई वही वहां मौजूद सभी लोग इस यादगार पल को खूब इंजॉय कर रहे होते हैं और पहले संस्कृत और बाद में यह मंत्र बांग्ला में बज रहे होते वही यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबसे शालिनी की बहन ने शेयर किया है तब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है बहुत से लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उसे एक नई पहल की तरह देख रहे हैं वहीं बहुत से लोग शादी की एक अहम रसम से इस तरह का खिलवाड़ करने पर उसकी आलोचना भी कर रहे हैं।