Breaking NewsCrimeउत्तरप्रदेशराजनीती

भाजपा ने चुनावी बॉन्ड को बना दिया था रिश्वत लेने का माध्यम…

भाजपा ने चुनावी बॉन्ड को बना दिया था रिश्वत लेने का माध्यम...

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है। भाजपा ने चुनावी बॉन्ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था। आज इस बात पर मुहर लग गई है।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनावी बॉन्ड योजना (Electoral Bond Scheme) को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के फैसले को लेकर गुरुवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत बिहार में हैं।

“नरेन्द्र मोदी की भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत”
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की भ्रष्ट नीतियों का एक और सबूत आपके सामने है। भाजपा ने चुनावी बॉन्ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया था। आज इस बात पर मुहर लग गई है।”

“PM चुनावी चंदे के लिए देश का हर संसाधन बेचने को तैयार”
कांग्रेस नेता ने अपने एक अन्य पोस्ट में मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘‘सस्ते में हवाई अड्डा बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। सस्ते में खदान बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। सस्ते में जमीन बेचो, चुनावी बॉन्ड लो। ‘मैं देश नहीं बिकने दूंगा’ का नारा लगाने वाले नरेन्द्र मोदी चुनावी चंदे के लिए देश का हर संसाधन बेचने को तैयार हैं। मगर किसान अपनी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य भी न मांगे, क्योंकि किसान चुनावी बॉन्ड नहीं देता है। अजीब विडंबना है।”

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया और कहा कि यह संविधान प्रदत्त सूचना के अधिकार और बोलने तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करती है। दूरगामी परिणाम वाले इस ऐतिहासिक फैसले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को छह वर्ष पुरानी योजना में दान देने वालों के नामों की जानकारी निर्वाचन आयोग को देने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close