
केंद्रीय मंत्री ने ली बच्चों की क्लास स्मृति ईरानी ने चाक-डस्टर लेकर बच्चों को पढ़ाई हिंदी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दौरे के दूसरे दिन अमेठी के गौरीगंज के मनीपुर गांव के सरकारी स्कूल प्रकाश सरस्वती स्कूल पहुंची और चाक-डस्टर लेकर हिंदी की मास्टरनी मन गईं. तो वहीँ, बच्चों के लिए भी ये दिन खास था। लेकिन उनके अंदर कोई संकोच नहीं था। हर सवाल के लिए उनके पास अपने मासूम से जवाब थे। आपको बता दें कि बोर्ड पर उन्होंने दो अक्षर लिखे थे। ‘म’ और ‘न’। साथ में पढ़ें तो मन। लेकिन, उन्होंने पहले बच्चों से ‘न’ से क्या होता है पूछा, बच्चे बोले-नलका। बोर्ड पर हिंदी वर्ण माला के अक्षर लिखकर उनके अर्थ पूछे। बच्चों के जवाब से केंद्रीय मंत्री भी संतुष्ट नजर आईं।
स्कूल पहुंचने से पहले स्मृति ईरानी ने मुंशीगंज के गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां उनसे रिपोर्ट ली। फिर वो लोगों के बीच भी गईं। वहीं, स्मृति ईरानी जब चौपाल से दादरा जा रही थीं। तो उनका काफिला वारिसगंज चौराहे पर रुका। गाड़ी से उतरते ही स्मृति गन्ने का जूस निकाल रहे राहुल की दुकान पर पहुंच गईं। स्मृति ने एक-एक कर करीब 70 लोगों को गन्ने का जूस अपने हाथों से दिया। इसके बाद दुकानदार से पूछा कि कितने रुपए हुए। स्मृति ईरानी ने दुकानदार से उसका नाम पूछा। दुकानदार ने राहुल नाम बताया। इसके बाद स्मृति हंसी के मूड में आ गईं। हिसाब पूछते और चुटकी लेते हुए कहा कि तेरा नाम राहुल है।