
कानपुर: जेईएफ कैंपस साकेत नगर में मना अप्रैल कूल डे पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया
आमतौर पर फर्स्ट अप्रैल दिन लोगों को बुद्धू बनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन वर्ष 2022 की फर्स्ट अप्रैल का दिन जिम्सी जेईएफ कैंपस (जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन) में अप्रैल कूल डे के रूप में मनाया गया। अप्रैल कूल डे पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ जे एन गुप्ता ने कहा कि अप्रैल कूल डे मनाने की प्रेरणा जेईएफ की वाइस चेयर पर्सन रितु गुप्ता के एक संदेश से मिली और अप्रैल फूल की जगह अप्रैल कूल डे पौधारोपण अभियान को दशा दिशा मिल गई।
इस अवसर पर जागरण डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर अस्मिता दुबे, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की डायरेक्टर डॉ दिव्या चौधरी, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एनिमेशन के डायरेक्टर अमरदीप, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स डॉक्टर अनिल सिंह और फैकल्टी मेंबर शेफाली दीक्षित, जेआईएमएमसी की आयुषी तिवारी ने पौधारोपण कर अप्रैल कूल डे का संदेश दिया। जिम्सी (जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन) के डायरेक्टर डॉ उपेंद्र ने अप्रैल कूल डे अभियान के दौरान प्रकृति को हरा भरा एवं स्वच्छ रखने की सलाह दी। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर जेआईएमएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार पौधा जरूर लगाना चाहिए। हमारे विशेष संवाददाता आकाश कुमार की रिपोर्ट