ज्वेलर्स और मजदूर के घर को चोरों ने बनाया निशाना
ज्वेलर्स और मजदूर के घर को चोरों ने बनाया निशाना

कानपुर: ज्वेलर्स और मजदूर के घर को चोरों ने बनाया निशाना
पतारा के रघुनाथपुर गांव में देर रात घुसे चोरो ने
गांव के मनोज व रामू कुरील के घरो को निशाना बनाये हुए
लाखो के जेवरात व नकदी पार कर दी
आज सुबह फोरेंसिक टीम व पुलिस ने जाकर जाँच पड़ताल की है वहीं गांव में हुई लाखों की चोरी की घटना के बाद गांव में हड़कम्प मचा हुआ है जानकारी के अनुसार घाटमपुर के पतारा के निवासी मनोज काठरा में ज्वैलर्स की दुकान करे है और सारे ज्वैलर्स घर मे ही रखते थे वही रामू कुरील के घर मे लाखो के जेवरात थे वहीं देर रात चोरो ने मनोज के घर मे घुसकर करीब 15 लाख के जेवरात व नकदी पार कर दी व रामू कुरील के घर मे घुसे चोरो ने जेवरात समेत करीब 50 हजार की नकदी पार कर दी सुबह मकान स्वामी को जानकारी हुई तो तत्काल उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने जांच पड़ताल की व फोरेंसिंक भी मौके पर आकर जांच पड़ताल की है।