कुशीनगर में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को जहरीला टॉफी खाने से चार मासूम की मौत
कुशीनगर में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को जहरीला टॉफी खाने से चार मासूम की मौत

कुशीनगर में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को जहरीला टॉफी खाने से चार मासूम की मौत
मामला कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर के सिसई टोले का है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे चारों बच्चे अपने दरवाजे पर खेल रहे थे। तभी एक अपरिचित व्यक्ति ने बच्चों को खेलते देखा और रहस्यमई टॉफी फेक कर चला गया। जिसे चारों बच्चों ने उठाकर खा लिया। जिसके आधे घंटे बाद बच्चों की हालत बिगड़ी तो परिजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही चारों बच्चे मौत के गाल में समा गए। कुशीनगर जिले में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। अब बुधवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में टॉफी में जहर मिलाकर देने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। जिससे जनपद में हड़कंप मच गया है।