kanpur
महाराजपुर के अइमा गांव में दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत
महाराजपुर के अइमा गांव में दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत

कानपुर: महाराजपुर के अइमा गांव में दो पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत
मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम एमा का है मामूली बात को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज होने लगी और देखते ही देखते गाली गलौज खूनी संघर्ष में बदल गया दोनों ही पक्षों से लाठी-डंडे साबड़ और देसी कट्टे से फायरिंग भी की गई।
राजा सिंह छोटू सिंह सुघर सिंह के ऊपर पीड़ित पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप।
गंभीर रूप से घायल शिव कुमार चौकी इंचार्ज कुलगांव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज के साथ दबंगों का बैठना उठना है जिसकी वजह से आए दिन गाली गलौज करते रहते थे देर रात्रि चौकी परिसर में भी उन्हीं की सुनवाई हुई।
पीड़ितों का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाए।




