BILLAUHAR

बिल्हौर रेलवे कर्मचारी दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

बिल्हौर रेलवे कर्मचारी दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

कानपुर:बिल्हौर रेलवे कर्मचारी दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई।आपको बता दें बुधवार दोपहर समय लगभग 12:15 बजे कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर मालगाड़ी जा रही थी। जब यह माल गाड़ी बिल्हौर के ककवन रोड क्रॉसिंग को क्रॉस कर रही थी तभी क्रॉसिंग से लगभग 500 मीटर पहले कानपुर की तरफ से अचानक मालगाड़ी के पिछले दो डिब्बे व गार्ड का डिब्बा पटरी के स्लीपर से रगड़ना शुरू हो गये और ककवन रोड क्रॉसिंग के सामने आकर पलट गए। बाकी मालगाड़ी का अगला हिस्सा घटनास्थल से लगभग 300 मीटर आगे बिल्हौर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर जा पहुंचा और वहां भी एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया।

घटना होते ही भीषण आवाज के साथ चारों ओर धूल का गुबार उठा, किसी को कुछ दिख नहीं रहा था आखिर क्या हुआ। फिर क्या था लोगों का भागने का दौर शुरू हुआ और देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ लग गई। रेल यातायात बंद कर दिया गया। क्रॉसिंग पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर बिल्हौर पुलिस तत्काल पहुंची।घटना के 1 घंटे बाद कन्नौज जीआरपी भी पहुंची। बिल्हौर रेलवे कर्मचारी तथा सीनियर सब इंजीनियर केके झा ने पहुंचकर हुए नुकसान को रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराया।

इज्जत नगर डीआरएम आशुतोष बाजपाई ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह घटना सिर्फ दो कारणों से हो सकती है। एक तो रेलवे ट्रैक की कमी के चलते या दूसरा गाड़ी की बोगी मे कमी के चलते, दूसरा और कोई कारण नहीं हो सकता। इसलिए हम लोग जांच करा रहे हैं जांच के बाद यदि ट्रैक में कमी होगी तो पाए गए दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close