Crimeकानपुर

भगवतदास घाट मे हो रहा चिता का सौदा पंडा सुरेश और उसकी बहू प्रियंका का छाया आतंक

भगवतदास घाट मे हो रहा चिता का सौदा पंडा सुरेश और उसकी बहू प्रियंका का छाया आतंक

भगवतदास घाट मे हो रहा चिता का सौदा पंडा सुरेश और उसकी बहू प्रियंका का छाया आतंक

कानपुर स्थित भगवतदास घाट से एक ऐसा ही घिघोना कृत्य सामने आया है जहां व्यक्तियों की अंतिम यात्राओं
से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। इस घाट मे नशेबाज कतिथ महापात्रों ने अपना डेरा जमा रखा है
वहां नशे मे धुत होकर भी अंतिम संस्कार कराया जाता है। इनकी गुंडई इतनी है कि नशेबाज महापात्र घाट
मे सरेआम शाराब पीते है। वही पंडा सुरेश और उसकी बहू प्रियंका घाट पर दंबगई दिखाते है औऱ घाट पर
इन दोनो का ही आंतक फैला हुआ है। जब इस बात पर घाट सचांलिका से बात की गई तो वह दंबगई दिखाने लगी
और उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी या डीएम के आदेश को वो नही मानती है।
वही दंबग पडां ने सार्वजनिक रास्ते पर बंदूक धारी गार्ड को बैठा दिया है। इतना ही नही घाट पर इन पडों की दंबगई इस कदर हावी है कि प्रशासन की अनुमति के बिना बाहर से लकड़ी लाने पर भी पांबदी लगा दी गई है। वही आम जनता के लिए दाह स्थल पर 500 रुपए का शुल्क लगाया जा रहा है प्रशासन के आदेशों को ताक पर रखते हुए लकड़ी भी तय रेट से महंगी बेची जा रही है वही दाह संस्कार की मिलने वाली निशुल्क पर्ची की भी उगाही की जा रही है, वही घाट के लोगो का कहना है कितनी बार थाने से लेकर डीएम तक शिकायत की जा चुकी है पर अभी तक कोई कार्यवाई नही की गई है अब सवाल यह उठता है आखिर कब तक पुलिस की लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा और कब तक यूं ही आम जनता को इन सब का शिकार होना पड़ेगा आखिर कब घाट पर मौजूद इन दंबगों पर पुलिस कार्यवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close