bollywoodBreaking Newsentertainmentsouthफैशनमहिलारूप सौंदर्यलाइफस्टाइललाइव टीवीहोम

अविका गौर ने 13 किलो वजन कम करके खुद को किया ट्रांसफॉर्म

अविका गौर ने 13 किलो वजन कम करके खुद को किया ट्रांसफॉर्म

अविका गौर ने 13 किलो वजन कम करके खुद को किया ट्रांसफॉर्म

कम उम्र में टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ में आनंदी का किरदार निभाकर
घर-घर पॉपुलर हुईं अविका गौर आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं
वह ‘ससुराल सिमर का’, ‘लाडो: वीरपुर की मर्दानी’ और नॉन फिक्शन
शो जैसे ‘झलक दिखला जा(सीजन 5)’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग (सीजन 2)’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ में नजर आ चुकी हैं

अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ग्लैमरस तस्वीर के
साथ अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर करते हुए लिखा था,
मुझे आज भी वो रात याद है जब मैंने खुद को आइने में देखा और मैं रोने लगी थी। जो मैंने देखा वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था। बड़े हाथ, पैर और एक बढ़ा हुआ पेट। मैंने बहुत कुछ जाने दिया। अगर ये किसी बीमारी के चलते होता तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तब ये मेरे कंट्रोल से बाहर होता।

हमारा शरीर अच्छे से ट्रीट होना डिजर्व करता है लेकिन मैंने इसे बिल्कुल सम्मान नहीं दिया।’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close