
कानपुर में गुंडई के दम पर चलता मयखाना
गुंडई के दम पर चलता मयखाना
जिम्मेदार अधिकारी मौन
कानपुर के थाना रेल बाजार अंतर्गत रेल बहार चौकी क्षेत्र के टाटमिल एरिया में नियमों
को ताक पर रखकर जमकर सजाया जा रहा है मयखाना
रेल बाजार चौकी इंचार्ज की सय पर और आबकारी टीम से सेटिंग पर आसपास की
दुकानो में पिलाई जा रही है जमकर दारू बियर और खिलाया जा रहा है मुर्गा
दबंग दुकान संचालकों के हौसले बुलंद अवैध तरीके से कब्जा कर फ्रीजर घरेलू
सिलेंडर और कटिया की बिजली का कर रहे हैं जमकर यूज
खाकी के कई पुलिसकर्मी बैठकर जम कर पीते हैं दारू और खाते हैं मुर्गा