Breaking NewsCrimeSpecialउत्तरप्रदेश

नशे में चूर पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर घंटों तक किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

Desk : Bharat A To Z News

बाराबंकी में एक नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पुलिसकर्मी कौन है अभी यह जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन इसका नशे में धुत वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो बदोसराय कोतवाली के मेन चौराहे का बताया जा रहा है।

वीडियो में एक पुलिसकर्मी खाकी की पैंट व पुलिस की लोगो लगी बाइक से चौराहे पर दुकानदारों से रौब झाड़ता दिख रहा है। जब लोग इससे काफी परेशान हो गए तो उन्होंने पीआरबी 112 पर इसकी सूचना दे दी।

मौके पर पहुंचे पीआरबी के जवानों ने नशे में धुत पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि ये पूरा मामला बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के मेन चौराहे का है। यहां एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत था। जो सही से बाइक भी नहीं चला पा रहा था। वह चौराहे पर बाइक लेकर गिर भी गया। जब दुकानदार और राहगीर उसके पास पहुंचे तो वह लोगों पर रौब झाड़ने लगा। नशे में धुत यह पुलिसकर्मी बीच चौराहे पर घंटों ड्रामेबाजी करता रहा।

जिससे मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। ड्रामेबाजी का वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद इसे वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close