आनंद एल राय की फिल्म से कटा कार्तिक आर्यन का पत्ता
आनंद एल राय की फिल्म से कटा कार्तिक आर्यन का पत्ता

आनंद एल राय की फिल्म से कटा कार्तिक आर्यन का पत्ता
कार्तिक आर्यन के बॉलीवुड में लगता है बुरे दिन शुरू हो गए हैं, उनके हाथ से एक-एक करके बड़े प्रोजेक्ट्स की फिल्में फिलसती जा रही हैं। मुताबिक कार्तिक की आनंद एल राय से काफी एडवांस स्टेज पर बात चल रही थी। कार्तिक ने फिल्म की कहनी पढ़ ली थी और नरेशन चल रहा था। गैंगस्टर पर आधारित इस फिल्म का डायरेक्शन राय के असिस्टेंट करने वाले थे।
हालांकि कार्तिक को फिल्म से क्यों निकाला गया इस कारण पता नहीं चल पाया है, पर सूत्रों का कहना है कि आनंद एल राय ने करण और शाहरुख के कार्तिक को छोड़ने के फैसले के बाद अपना मन बनाया है। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि कार्तिक को बहुत पहले फिल्म से आउट कर दिया गया था जिसका पता एक्टर को नहीं था। कार्तिक की जगह फिल्म में अयुष्मान खुराना को रखा जा रहा है।बता दें कि इससे पहले कार्तिक को शाहरुख और करण जौहर अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक के शाहरुख खान की फिल्म से बाहर होने की वजह वही है जो करण जौहर के दोस्ताना 2 को लेकर थी।