खुद को जज का बेटा बताते हुए युवक ने पुलिसवालों को दिखाई दादागीरी, बोला- थप्पड़ यहां ….

लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसवालों को कथित तौर पर एक जज के बेटे की कार को टो करना महंगा पड़ गया। युवक ने पुलिसवालों को हड़काना शुरू कर दिया। युवक ने कहा कि थप्पड़ यहां खाओगे या फिर थाने में जाकर खाओगे।
बता दे मामला लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है। यहां सड़क पर एक गाजियाबाद नंबर की स्विफ्ट कार नो पार्किंग में खड़ी थी। नो पार्किंग होने के कारण ट्रैफिक पुलिस कार के पास पहुंची और कार को हटाने का अनाउंस किया। काफी देर होने के बाद जब कार के पास कोई नहीं आया तो उन्होंने कार को टो कर लिया। इसी दौरान युवक वहां पहुंच गया। कार को टो देखकर युवक गुस्सा गया।
उसने खुद को जज का बेटा बताते हुए पुलिस वालों को हड़काना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में युवक कह रहा है कि अगर तुम लोगों ने मेरी कार नहीं छोड़ी, तो तुमको चार थप्पड़ मारूंगा। तुम ये सोच लो कि तुमको यहां मार खाना है या पुलिस थाने में? युवक ने पुलिस अधिकारी से कहा कि मैं कुछ नहीं जानता मेरी कार किसी भी तरह अभी छोड़नी होगी। इस पर जब अधिकारियों ने युवक को ज्वाइंट कमिश्नर से बात करने को कहा तो उसने ये कहते हुए मना कर दिया कि वह नहीं बात करेगा, क्योंकि उसे तुरंत यहां से जाना है।