अतीक अहमद के कब्जे से छुड़वाई गई जमीनों पर बने फ्लैट, सीएम योगी 76 लाभार्थियों को सौंपेंगे चाभी

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़वाई गई लूकरगंज की जमीनों पर अब फ्लैट तैयार हो गए हैं। आज सीएम योगी 76 लाभार्थियों को अपने हाथों से चाभियां सौंपेंगे। योगी आदित्यनाथ कुछ देर में प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
आज सीएम लीडर प्रेस मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर 226 प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे। इस परियोजना को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने डेढ़ साल में पूरा किया। यहां 76 फ्लैट बनकर तैयार हैं। 1731 वर्गमीटर में तैयार किए गए 76 फ्लैटों के लिए कुल 6071 लोगों ने आवेदन किया था। पीडीए वीसी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि एक फ्लैट के लिए 80 गरीबों ने आवेदन किया है।
लकी ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट्स आवंटित किए जा चुके हैं। फ्लैट्स को 150 रुपए पंजीकरण शुल्क और 5000 रुप आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था। लूकरगंज में एक बिल्डिंग तीन मंजिला है। इसमें प्रत्येक फ्लैट का कवर एरिया 22.77 वर्गमीटर है। योजना के अंतर्गत फ्लैट के लिए आवंटी को कुल साढ़े तीन लाख रुपये पीडीए को भुगतान करने होंगे। इसमें 45 हजार रुपये आवंटन के समय और शेष बचे तीन लाख रुपये छह माह की किस्त में देनी होगी। आज मुख्यमंत्री 11:20 बजे जनसभा में पहुंचेंगे।




