entertainment

बिग बॉस के घर से बाहर हुआ एक और मजबूत कंटेस्टेंट, लगा बड़ा झटका

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के घर से एक मजबूत कंटेस्टेंट को एलिमिनेट कर दिया गया है।

Entertainment;

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी जिसमें सिंगर, एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स समेत कई नामी सेलिब्रिटीज शामिल हैं। इस शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेशा की एंट्री हुई और बीते हफ्ते नगमा मिराजकर और नतालिया को एलिमिनेट कर दिया गया था। अब एक और कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया है।

Bigg Boss के घर में बीते हफ्ते नॉमिनेशन डिस्कस करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया था। हालांकि, बाद में सिर्फ बसीर अली, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए। कल वीकेंड का वार था, ऐसे में किसी एक का घर जाना तो तय था।

घर से बाहर हुईं नेहल चुडासमा

बिग बॉस 19 से चौथे हफ्ते जिस कंटेस्टेंट को बाहर जाने के लिए एविक्ट किया गया, वो नेहल चुडासमा रहीं। उनका नाम आते ही उनके करीबी दोस्त उदास हो गए। उन्होंने फरहाना भट्ट और बसीर अली को गले लगाते हुए बिग बॉस से विदा लेकर बाहर आईं, लेकिन यहां एक बड़ा ट्विस्ट था। नेहल एविक्ट हुईं जरूर, लेकिन सिर्फ घरवालों की नजर में।

अमाल की बात हुईं हैरान

दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ। Nehal को सीक्रेट रूम में रखा गया है। जब नेहल बाहर आईं तो सलमान ने बताया कि उन्हें फरहाना भट्ट की तरह सीक्रेट रूम में रखकर दूसरा मौका दिया गया है। हालांकि, इस बात से घरवाले बिल्कुल भी अनजान हैं। दूसरी ओर नेहल के जाते ही अमाल मलिक जीशान से उनके, बसीर और फरहाना के बारे में बात करते हुए नजर आए। उनका कहना था कि बसीर और फरहाना जल्द ही अलग हो जाएंगे। यह सुनकर नेहल हैरान हो गई थीं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close