shivpuri

कोलारस के बैरसिया गांव की आदिवासी बस्ती की से सात बच्चों की हालत बिगड़ी

कोलारस के बैरसिया गांव की आदिवासी बस्ती की से सात बच्चों की हालत बिगड़ी

शिवपुरी:जिले के कोलारस से दिल दह लाने वाली खबर सामने आ रही है जहाँ पर खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बैरसिया कॉलोनी से आ रही है। जहां पिछले 24 घंटे में एक के बाद एक तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इतना ही अभी गांव में ही तीन मच्चों की हालात और खराब है। इस मामले की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और बच्चों के कोविड के सेम्पल लिए।बच्चों ने क्या खाया, परिजन नहीं बता पा रहे।मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर मृतक व बीमार बच्चों के परिजनों से बातचीत की है। लेकिन परिजन स्पष्ट कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। बच्चों ने ऐसा क्या खाया कि जिससे उनकी हालत बिगड़ी। पहले दिन नीलम के मुंह से झाग भी आया था। जिससे मौत की वजह कहीं ना कहीं विषाक्त भोजन खाने ही माना जा रहा है।

एक गांव में तीन मासूमों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ और पूरी टीम गांव में पहुंची। कोरोना के कहर के बीच प्रशासन ने इस गांव में लोगों के सेम्पल लिए है। जिन्हें खांसी जुखाम बुखार है।अभी भी यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर इन मासूमों की मौत का कारण तरबूज है यह समझ से परे है। अब इस गांव की सभी सींमाओं को सील कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close