राजकुमारी मोहिना की शादी में पहुंची उर्वशी रौतेला

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘पागलपंती’ से भविष्य को लेकर काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म उन्हें बॉलीवुड में नया मुकाम देगी और सफलता के नए मानक बनाएगी। आध्यात्मिक गुरु और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश और रिवा राज घराने की राजकुमारी एवं टीवी अभिनेत्री मोहिना की शाही शादी में शामिल होने हरिद्वार पहुंचीं उर्वशी रौतेला ने अमर उजाला से संक्षिप्त बातचीत की। उत्तराखंड की मूल निवासी होने पर भी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को गर्व है। अपने फिल्मी करिअर की चर्चा करते हुए उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड वासियों ने उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया है। उत्तराखंड के लोगों के प्यार की बदौलत ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं।
उर्वशी ने कहा कि अभी वह मंजिल तक नहीं पहुंचीं हैं सफर अभी जारी रहेगा। फिल्म ‘पागलपंती’ में अपनी हास्य पूर्ण भूमिका और हिट हो रहे गाने ‘बिजली के तार है’ को मिल रही सफलता को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। कहा कि वे काफी समय से कॉमेडी रोल करना चाह रहीं थी अब उनकी यह मुराद पूरी हो गई है