Breaking News
अयोध्या मामले में सुनवाई के आखिरी दिन सुन्नी वक्फ बोर्ड

अयोध्या मामले में सुनवाई के आखिरी दिन सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता राजीव धवन के द्वारा अयोध्या का नक्शा फाड़े जाने से आक्रोशित अखिल भारत हिन्दू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रामबाग चौराहे पर राजीव धवन की अर्थी निकाल बीच चौराहे पर तलवार और तिरशूल से मार अर्थी को दहन किया, अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से राजीव धवन ने अधिवक्ता होने के बावजूद भी कोर्ट के नियम का उल्लंघन करते अयोध्या (राम मंदिर) के नक्शे को फाड़ दिया है जो बहुत ही दंडनीय कृत्य है हम कोर्ट से मांग करते हैं कि ऐसे अधिवक्ता का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए और हिंदू कल्याण महासभा यह भी ऐलान करती है कि यदि राजीव धवन आगरा आता है तो उसको जूते से मारने का काम भी अखिल भारत हिंदू महासभा करेगी




