ChattisgarhCrime

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया हमला समाज में भगवान को उचित रूप से नहीं दिखाया जा रहा – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया हमला समाज में भगवान को उचित रूप से नहीं दिखाया जा रहा - भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया हमला समाज में भगवान को उचित रूप से नहीं दिखाया जा रहा – भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और संघ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में मानते हैं और हमेशा राम राज्य लाने के बारे में विचार करते हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में उन्हें लड़ाकू के रूप में पेश करने की कोशिश की जा रही है. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि राम की तरह ही हनुमान का भी गलत चित्रण किया गया. भक्ति, ज्ञान और शक्ति के प्रतीक हनुमान को गुस्सैल बताया जा रहा है.

सीएम बघेल ने आगे कहा कि ” राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में हम मानते हैं. राम भद्र पुरुष हैं. राम हमारे लिए आदर्श हैं. इसलिए रामराज्य की कल्पना हम करते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से राम की छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग के सूरजपुर में यह बयान दिया है. इन दिनों भूपेश बघेल राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के मैराथन दौरे पर हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close