कानपुर में राष्ट्रपति कोविंद ने किया अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारम्भ
कहा- कानपुर आईआईटी जैसे संस्थान निकालें बढ़ते प्रदूषण को रोकने का हल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आईआईटी कानपुर देश के सबसे पुराने आइआइटी में से एक है। ऐसे संस्थान प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली समस्याओं का समाधान तलाश रहे हैं। कपड़ा व चर्म उद्योग में विश्व स्त्री पहचान बनाने वाला कानपुर आज तक तकनीकी के साथ प्रदूषण में भी बढ़ा है। तकनीकी के नुकसान व फायदे दोनों हैं। कोविंद ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग व इंटरनेट ऑफ थिंग्सथैंक्स ने जहां काम को आसान व पारदर्शी बनाया है। उन्होंने कहा कि कानपुर में आइआइटी, हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय व पीएसआईटी समेत कई तकनीकी संस्थान हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स मशीन लर्निंग व साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। तकनीकी से प्रदूषण जैसी समस्याओं का समाधान संभव है।