kanpur
नशे में धुत मामूली बात को लेकर आपस में जीजा साले भिड़े
नशे में धुत मामूली बात को लेकर आपस में जीजा साले भिड़े

कानपुर देहात:नशे में धुत मामूली बात को लेकर आपस में जीजा साले भिड़े
जीजा साले लड़ते-लड़ते दोनों छत से नीचे गिरे जिसमें साले की मौके पर मौत हो गई व जीजा गंभीर रूप से घायल,
जीजा जिंदगी मौत से अस्पताल में लड़ रहा है जंग
गांव में आई हुई थी बारात
बारात में शामिल होने के लिए साला अपने जीजा के यहां आया था
मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुनौरापुर गांव का मामला