
प्रशासन की कार्रवाई ने जनता को किया बेहाल अपनी मनमानी पर प्रशासन चला रहा बुलडोज़र
कानपुर के बिधनू के बिनगवां गांव की जनता के अनुसार अचानक केडीए द्वारा बिना कोई नोटिस जारी किए उनके निर्माणाधीन व बने हुए कुछ प्लॉट गिरा दिए गए. जिसके बाद से जनता लगातार प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही है. जिसके चलते बिनगवां गांव के ग्रामीणों ने आज 300 से 400 की संख्या में बिनगवां से लेकर नौबस्ता तक पैदल मार्च किया और इसके साथ ही 4 से 5 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या की ओर ना तो ध्यान दिया गया और ना ही कोई कार्यवाही की गई जिसकी वजह से जनता काफी परेशान है…
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा VACL से सन 2018 से 2022 में गांव में 250 से 300 प्लॉट खरीदे गए थे. जब ग्रामीणों द्वारा प्लॉट खरीदे गए उस समय किसान कृपा शंकर, उमा शंकर पुत्र रामाश्रय यह कह रहे थे कि जमीन सही है और जब ग्रामीणों ने लेखपाल सुजीत कुशवाहा से जानकारी ली तो उन्होंने भी यही कहा था कि जमीन सही है और मैं दाखिल खारिज भी कर रहा हूं. लेकिन जो लोग उनको 5 से 10,000 रूपए देते थे उसका दाखिल खारिज कर देते थे. अब यहां पर जनता का ये सवाल है कि आखिर इतने समय तक प्रशासन द्वारा क्यों इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब KDA का दस्ता फोर्स के साथ आया और निर्माणाधीन प्लॉट एवं बने हुए प्लॉटों को गिरा गया. जिसके बाद जनता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है.