BandaCrime

अधिकारी पोस्टिंग लेने में कर रहे आनाकानी बोले सस्पेंड कर दो पर मत भेजो बांदा

अधिकारी पोस्टिंग लेने में कर रहे आनाकानी बोले सस्पेंड कर दो पर मत भेजो बांदा

अधिकारी पोस्टिंग लेने में कर रहे आनाकानी बोले सस्पेंड कर दो पर मत भेजो बांदा

यूपी में जेलों की सुरक्षा किसी से छिपी नहीं हैं यूपी की जेलों में हुए इन हाई प्रोफाइल हत्याकांड के बाद से लगातार सुरक्षा पर सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसे में हाल ये है कि यूपी की सबसे संवेदनशील जेल बांदा में अब कोई अधिकारी पोस्टिंग नहीं चाहता.बीते 8 महीने से बांदा की सीनियर सुपरिंटेंडेंट रैंक के अधिकारी वाली जेल अब जेलर चला रहा है.

3 अधिकारियों की पोस्टिंग की गई थी. लेकिन किसी भी अधिकारी ने ज्वाइन नहीं किया. तनी संवेदनशील जेल में एक जेलर और दो डिप्टी जेलर ही हैं. मुख्तार के बांदा जेल पहुंचने के बाद से शासन ने तीन अफसरों को जेल अधीक्षक के पद पर भेजा लेकिन किसी ने भी ज्वाइन नहीं किया.बांदा जेल में जेल अधीक्षक की तैनाती ना होने पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि बांदा जेल में कोई कामकाज प्रभावित नहीं हो रहा है. जेल की सुरक्षा पूरी तरह से पुख्ता है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close