Special

हिरण को निगलने की कोशिश कर रहा था अजगर हिरण को अजगर के चुंगल से युवक ने छुड़ाया

हिरण को निगलने की कोशिश कर रहा था अजगर हिरण को अजगर के चुंगल से युवक ने छुड़ाया

हिरण को निगलने की कोशिश कर रहा था अजगर हिरण को अजगर के चुंगल से युवक ने छुड़ाया

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशाल अजगर ने हिरण के शरीर पर कुंडली मार रखी है. वह हिरण को जिंदा निगलना चाहता था. इस दौरान एक युवक की नजर अजगर और हिरण पर पड़ती है. इसके बाद युवक हिरण की जान बचाने के बारे में सोचता है. इसके लिए युवक पेड़ की एक डाल लेकर आता है. युवक पेड़ की इस डाल से अजगर को मारने लगता है. इसके बाद अजगर गुस्से में आ जाता है और युवक की तरफ लपकता है.

वीडियो में देखाा जा सकता है कि अजगर युवक की तरफ लपकते समय काफी गुस्से में नजर आ रहा है. हालांकि युवक पहले से ही काफी चौकन्ना था. अजगर जब उसकी तरफ लपकता है तो वह काफी दूर खड़ा होता है. इसके बाद युवक लगातार अजगर को मारता रहता है, जिसके बाद अजगर को अंतत: हिरण को छोड़कर भागना पड़ता है. जिस समय अजगर हिरण को अपनी गिरफ्त से छोड़ता है, उस समय आप हिरण को हो रहे दर्द को महसूस कर सकते हैं. अजगर गुस्से में हिरण को छोड़ने से पहले पूरी ताकत से उसके शरीर को दबा देता है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close