हिरण को निगलने की कोशिश कर रहा था अजगर हिरण को अजगर के चुंगल से युवक ने छुड़ाया
हिरण को निगलने की कोशिश कर रहा था अजगर हिरण को अजगर के चुंगल से युवक ने छुड़ाया

हिरण को निगलने की कोशिश कर रहा था अजगर हिरण को अजगर के चुंगल से युवक ने छुड़ाया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशाल अजगर ने हिरण के शरीर पर कुंडली मार रखी है. वह हिरण को जिंदा निगलना चाहता था. इस दौरान एक युवक की नजर अजगर और हिरण पर पड़ती है. इसके बाद युवक हिरण की जान बचाने के बारे में सोचता है. इसके लिए युवक पेड़ की एक डाल लेकर आता है. युवक पेड़ की इस डाल से अजगर को मारने लगता है. इसके बाद अजगर गुस्से में आ जाता है और युवक की तरफ लपकता है.
เหตุเกิดเมื่อวานนี้ ณ สวนสัตว์เปิดเขาเขียว pic.twitter.com/btHDDlDkXh
— Visit Arsaithamkul (@papakrab) May 30, 2020
वीडियो में देखाा जा सकता है कि अजगर युवक की तरफ लपकते समय काफी गुस्से में नजर आ रहा है. हालांकि युवक पहले से ही काफी चौकन्ना था. अजगर जब उसकी तरफ लपकता है तो वह काफी दूर खड़ा होता है. इसके बाद युवक लगातार अजगर को मारता रहता है, जिसके बाद अजगर को अंतत: हिरण को छोड़कर भागना पड़ता है. जिस समय अजगर हिरण को अपनी गिरफ्त से छोड़ता है, उस समय आप हिरण को हो रहे दर्द को महसूस कर सकते हैं. अजगर गुस्से में हिरण को छोड़ने से पहले पूरी ताकत से उसके शरीर को दबा देता है.