BIHAR

चिराग पासवान को एनडीए मीटिंग में आने को जेपी नड्डा ने भेजा बुलावा

दिल्ली में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक 18 जुलाई को होने वाली है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को आमंत्रित किया है। बैठक से पहले चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

9 जुलाई को पटना में चिराग पासवान अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे, उस दिन भी नित्यानंद राय उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान बैठक से पहले लगभग 40 मिनट की बातचीत दोनों के बीच हुई थी, जिससे साफ हो गया था कि चिराग पासवान जल्द है एनडीए में शामिल होंगे.

चिराग पासवान की बीजेपी के नेताओं के साथ नजदीकी साफ देखी जा रही है। अभी तक चिराग पासवान ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है. न उन्होंने इनकार किया है कि वह मंत्री बनने वाले हैं और न ही इकरार किया है। चिराग पासवान ने सिर्फ इतना कहा कि बातचीत चल रही है, लेकिन जब तक पूरी तरीके से तस्वीर साफ नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close