kanpur
हारे हुए प्रत्याशी ने जीते हुए ग्राम प्रधान पर झोंकी फायर
हारे हुए प्रत्याशी ने जीते हुए ग्राम प्रधान पर झोंकी फायर

कानपुर:हारे हुए प्रत्याशी ने जीते हुए ग्राम प्रधान पर झोंकी फायर। जीते हुए ग्राम प्रधान के समर्थकों को लगी गोली।दबंग प्रधान ने घर जाकर झोंकी 7 राउंड फायर कई घायल।घायलों को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराया गया भर्ती।ग्रामीणों ने किया चौडगरा भोगनीपुर मुगल रोड जाम।घाटमपुर थाना प्रभारी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रत्याशी मौके से हुआ फरार।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।ग्रामीणों का मुगल रोड में हंगामा जारी मौके की स्थिति संभालने में जुटी पुलिस।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के बेंदा गांव की घटना।




