
श्रावस्ती:श्रावस्ती में सड़क बन गयी तालाब ।
श्रावस्ती: श्रावस्ती में सड़क बन गयी तालाब । क्योंकि जरा सी चूक पर आपको जान गवानी पड़ सकती या फिर बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। क्योंकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अभी कुंभकारिणीय नींद में सो रहे है। पिछले 3 साल से लगातार भिनगा से लक्ष्मनपुर मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है और कभी-कभी तो आदमी अपनी जान तक गंवा देता है। लेकिन आज तक लोक निर्माण विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगे।
बड़ा सवाल ये की प्रशासनिक अधिकारियों का भी इसी मार्ग से आना जाना रहता है, लेकिन वो भी इस मार्ग की दुर्दशा से अनजान बने है। यास तूफान से तीन दिन से हो रही बारिश से भिनगा-लक्ष्मणपुर मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है। जनप्रतिनिधियों को चुनाव के वक्त की इस मार्ग का का ख्याल आता है। चुनाव हो जाने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। सवाल ये उठता है कि जनता किससे उम्मीद करे। जनप्रनिधियों से या प्रशासन से।




