Breaking News
जिमी नीशम ने कहा जो होता है हो, मैं दोबारा साइन करूंगा फिर से IPL में खेलने को तैयार हूं
जिमी नीशम ने कहा जो होता है हो, मैं दोबारा साइन करूंगा फिर से IPL में खेलने को तैयार हूं

जिमी नीशम ने कहा जो होता है हो, मैं दोबारा साइन करूंगा फिर से IPL में खेलने को तैयार हूं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 9 अप्रैल को शुरू हुए टूर्नामेंट को आपातकाल बैठक के बाद 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना का फैसला लिया।नीशम ने कहा, “मेरे लिए, मैं तो दोबारा के आइपीएल के लिए साइन करूंगा,यह जानते हुए भी कि किया कुछ हो सकता है। मुझे लगता है कि यह हमारा कर्तव्य था, एक बार जब हमने करार कर दिया कि वहां जाएंगे तो फिर इससे पीछे हटने का कभी नहीं सोचा जब तक कि यह टूर्नामेंट खत्म ना हो जाए।
इसको लेकर कई लोगों की राय अलग हो सकती है लेकिन यह मेरा काम है,मैं एक पेशेवर हूं और कई बार आपको ऐसे देश का दौरा करना होता है जहां आप शायद नहीं जाना चाहते। यह सब आपका काम है और आपको मैदान पर जाकर अपना काम करना होता है।”