
नगर पालिका कर्मचारियों का कारनामा सूबे की योगी सरकार गायों के संरक्षण के लिए लगातार शख्त कदम उठा रही है। सरकार के आदेशों का असर भी होता दिख रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता है, जिससे सारे किए कराए में पानी फेर देता है। ताजा मामला गाजीपुर थाने के मलावा रोड़ का है जहाँ कचड़ा फैक्ट्री है। वहाँ कूड़े के ढ़ेर में गाय के शव के जालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियों वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के पास बने डंपिंग यार्ड में पहुंच जमकर हंगामा किया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया तक जाकर मामला शांत हुआ, आपको बताते चले कि नगर पालिका के मलाका रोड पर बने डंपिंग यार्ड में जलते हुए कूड़े के ढ़ेर पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने गाय का शव फेंक दिया। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, मामला बढ़ता देख नगर पालिका की अधिषाशी अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार ने मौके पर पंहुच मामले में ठोस कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ है। नगर पालिका ईओ ने बताया कि मामले में दोषी 8 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।