कोरोना वायरस के सामने जिंदगी की जंग हारीं अरिजीत सिंह की माँ
कोरोना वायरस के सामने जिंदगी की जंग हारीं अरिजीत सिंह की माँ

कोरोना वायरस के सामने जिंदगी की जंग हारीं अरिजीत सिंह की माँ।कोरोना वायरस की महामारी में बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया है।देश की कई बड़ी हस्तियां भी इसमें शामिल हैं।खबर के अनुसार अरिजीत सिंह की मां ने गुरुवार (20 मई) की सुबह करीब 11 बजे आखिरी सांस ली। उनकी मां बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं।उनका इलाज कोलकाता के AMRI ढाकुरिया अस्पताल में चल रहा था। उनके इलाज के लिए A- ब्लड ग्रुप डोनर्स की जरूरत भी थी।साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया था कि ब्लड डोनर पुरुष ही होना चाहिए।अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर दी थी।
अपनी मां को लेकर खुद अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था। उन्होंने मदद करने वाले लोगों को शुक्रिया करने के साथ-साथ एक खास मैसेज भी दिया था।अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था।उन्होंने लिखा था, ‘यह उन लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं जो इस समय मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि कृपया चीजों को ज्यादा न करें सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने अरिजीत सिंह नाम देख लिया।